ब्रिटेन: 24 घंटे में 684 लोगों की मौत

ब्रिटेन में 24 घंटे में 684 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ मौतों का कुल आंकड़ा तीन हजार 605 हो गया है। वहीं संक्रमण के मामले 38 हजार 168 हो गए हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोपों और दो नर्सों की मौत के बाद सरकार ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की है। ब्रिटेन की महारानी रविवार शाम को देशवासियों को संबोधित करेंगी।